गौरीगंज, जुलाई 1 -- अमेठी। देवीपाटन के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सोमवार की देर रात लखनऊ से प्रतापगढ़ की तरफ जा रही राजधानी एक्सप्रेस अमेठी कस्बे के देवीपाटन मन्दिर के पास 936पोल के पास जब पहुंची तभी रेलवे ट्रैक पर एक युवक की कटकर मौत हो गई। जिसकी सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल तथा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक रबी सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...