गौरीगंज, जुलाई 15 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के कुनिया गांव निवासी 50 वर्षीय मायावती पत्नी स्व. राम जियावन सरोज का शव गांव मंगलवार की सुबह गांव के करीब रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के जेठ लालता प्रसाद व ननकू एवं राजेंद्र ने बताया कि मायावती सुबह 5 बजे के करीब घर से शौच के लिए निकली थी। लेकिन वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी। गांव के ही मुकेश ने सुबह आठ बजे उसका शव रेलवे ट्रैक पर देखा तो परिजनों को सूचना दिया। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...