गौरीगंज, सितम्बर 19 -- मुसाफिरखाना। गुरुवार की भोर हुई बरसात के दौरान मुसाफिरखाना-गौरीगंज मार्ग पर नगेसरगंज नहर पुलिया के पास लगा ट्रांसफार्मर जल गया। इससे मार्ग किनारे बसे मोहल्लों और गौरीगंज रोड की पूरी बस्ती की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। अंधेरे में डूबी बस्ती के लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। बरसात और उमस के मौसम में बिजली कटौती ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है। मामले पर एसडीओ भैयालाल ने बताया कि जेई से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...