गौरीगंज, अगस्त 6 -- शुकुल बाजार। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक का पहिया अचानक टूट गया और वह सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में जा भिड़ा। हादसा इतना जोरदार था कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस टक्कर में कोई घायल नहीं हुआ। यह घटना दोपहर करीब 1:50 बजे किलोमीटर संख्या 70.8 सत्थिन गांव के पास हुई। घटना में ट्रेलर चालक दिल कुमार निवासी जरू थाना छपिया जिला गोंडा तथा ट्रक चालक दिलशान निवासी निसार ढाका तालाब जिला शाहजहांपुर सुरक्षित बच गए। एनएचआई के सहायक सुरक्षा अधिकारी बृजपाल कनौजिया ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सुचारु कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...