गौरीगंज, अप्रैल 18 -- अमेठी। कसारा मोड़ पर टूटी टोटी से लगातार पानी गिर रहा है। जिससे पानी का दुरुपयोग हो रहा है। कसारा मोड़ पर एक टोटी लगी हुई है। उसमें जब तक टंकी चालू रहती है तब तक पानी गिरकर बहता रहता है। कार्यदाई संस्था के अधिकारी शिकायत करने पर भी बेखबर है। आज जहां पानी बचाने की मुहिम चल रही है वहीं जलनिगम के कर्मचारी पानी को लेकर उदासीन है। ग्रामीणो ने बताया वे कई बार इसे ठीक कराने की मांग अवर अभियंता से की लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...