गौरीगंज, जुलाई 7 -- अमेठी। क्षेत्र के रामनाथपुर छोटा गांव से होते हुए बालीपुर गांव व रणवीर इंटर कॉलेज को जोड़ने वाली सड़क की हालत खस्ताह हो चुकी है। टूटी-फूटी सड़क पर गुजरना ग्रामीणों और स्कूली बच्चों की मजबूरी बन चुका है। सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की। लेकिन अब तक सड़क निर्माण नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह कई वर्षों से खराब पड़ी है और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। बरसात में इन गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। लोगों ने जल्द सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...