गौरीगंज, अप्रैल 18 -- गौरीगंज। मनीपुर काजी पट्टी मार्ग पर नहर पर बना पुल बेहद संकरा और जर्जर है। यह मार्ग भारी वाहनों के डायवर्जन रूट के रूप में प्रयोग होता है और आसपास कई स्कूल-कॉलेज भी हैं। पचास साल पहले बना यह पुल आज तक न तो चौड़ा हुआ, न मजबूत। रेलिंग अक्सर टूटी रहती है और हादसे आम हो चुके हैं। स्थानीय निवासी अतुल सिंह ने कहा कि इसे कम से कम 10 मीटर चौड़ा किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...