गौरीगंज, अगस्त 20 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। पिछले पखवाड़े की तुलना में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। कुछ दिन पहले 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गया है। इसी तरह फूलगोभी के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं और यह अब 100 से 120 रुपये किलो के बीच बिक रही है। टमाटर और फूलगोभी के साथ परवल, हरी मिर्च और शिमला मिर्च भी 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर बिक रही हैं। करेले, सूरन, नेनुआ और कद्दू के भाव में भी तेजी देखी जा रही है। हालांकि आलू और प्याज अपेक्षाकृत स्थिर बने हुए हैं और इनका खुदरा भाव अभी भी 20 से 25 रुपये किलो के बीच है। वहीं बंदगोभी और भिंडी करीब 50 रुपये किलो के भाव में उपलब्ध हैं। सब्जी कारोबारी सतीश का कहना है कि बरसात के कारण सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिससे दामों में उछाल आया है।...