गौरीगंज, जून 26 -- अमेठी। संग्रामपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत जरौटा में जलनिकासी नालियां झाड़-झंखाड़ से ढकी हुई हैं। नालियों की सफाई नहीं हुई है। जिससे बरसात में जलनिकासी व्यवस्था बदहाल हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत जरौटा में सफाईकर्मी नहीं आते हैं। जिससे सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। नालियां झाड़ झंखाड़ से ढकी हुई हैं। कई जगह नालियां चोक कर गई हैं। जिसके चलते पानी रास्ते पर बहता है। ग्राम वासियों ने नालियों को साफ कराने की मांग किया है। वहीं एडीओ पंचायत संग्रामपुर ने बताया कि टोली बनाकर गांव की नालियों की सफाई कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...