गौरीगंज, सितम्बर 27 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत पश्चिम भीमी गांव में धान की फसल की सिंचाई करने गया युवक खेत की सुरक्षा के लिए लगाई गई झटका मशीन के करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। शनिवार की सुबह 18 वर्षीय संतोष प्रजापति पुत्र बैजनाथ प्रजापति अपने धान की फसल की सिंचाई करने गया था। जहां उसके खेत में झटका मशीन लगी है। अचानक संतोष झटका मशीन के तार से छू गया और करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी भेंटुआ ले गए। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पंचनामा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...