गौरीगंज, अप्रैल 14 -- शुकुल बाजार। जैनबगंज कस्बे में साफ-सफाई की स्थिति बदतर हो गई है। कस्बे में गंदगी का अंबार है। जलनिकासी नालियां गंदगी से पट चुकी हैं। जिससे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। कस्बे के निवासी रोजाना इस समस्या से जूझ रहे हैं। मगर जिम्मेदार अधिकारी और सफाई कर्मियों की उदासीनता से स्थिति जस की तस बनी हुई है। राजू तिवारी, करुणा, सद्दाम, अफजल आदि ने बताया कि महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। कस्बा वासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सफाई अभियान चलाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...