गौरीगंज, अगस्त 17 -- अमेठी। जामो-भादर मार्ग की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। यह मार्ग मयास से नंदमहर और गौरीगंज मुसाफिरखाना को जोड़ता है, लेकिन सड़क पर डामरीकरण का कोई निशान नहीं बचा है। जगह-जगह गड्ढे और मिट्टी बिखरी होने से वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन-चार वर्षों से स्थिति लगातार बिगड़ रही है और कई लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं। स्थानीय निवासी मनोज कुमार व अन्य ग्रामीणों ने सड़क के नवीनीकरण की मांग की है। शिकायतें दर्ज होने के बावजूद अभी तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...