गौरीगंज, अप्रैल 27 -- अमेठी। चौमासे में होने वाली वर्षा का जलसंचयन कर गिरते भूगर्भ जल स्तर को उठाने तथा जल स्वराज से ग्राम स्वराज के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक दल शनिवार को रवाना हुआ। अमेठी जलबिरादरी की ओर से जल साक्षरता अभियान दल 26 से 2 मई तक कानपुर, लखनऊ, रायबरेली एवं बाराबंकी जनपदों के शिक्षण संस्थानों में जल विमर्श करेगा। दल के संयोजक डा. अर्जुन पांडेय ने बताया कि जल साक्षरता अभियान में मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित जलपुरुष डॉ. राजेन्द्र सिंह, रमेश चंद्र शर्मा, पर्यावरणविद् पूर्व निदेशक गांधी शांति प्रतिष्ठान मीनू खरे, पूर्व डीजीपी डा. तहसीलदार सिंह, पूर्व कुलसचिव पीएन प्रसाद एवं दीपक मालवीय शामिल हैं। शनिवार को अमेठी से दल को माला पहनाकर रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...