गौरीगंज, सितम्बर 5 -- गौरीगंज। शाहगढ़ से जलामा को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर हालत में है। जगह-जगह गड्ढे होने के कारण वाहनों का आवागमन कठिन हो गया है। बरसात में कीचड़ और पानी भरने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। खराब मार्ग के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों और किसानों को अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। सड़क की शीघ्र मरम्मत की मांग उठ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...