गौरीगंज, अगस्त 28 -- जगदीशपुर। कस्बा के सुल्तानपुर-लखनऊ रोड व बस स्टॉप पर जलभराव के चलते यात्रियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही सड़क पर बने गड्ढे में बरसात का पानी भरा होने से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं बस स्टॉप पर जल भराव के चलते चालक बस बाहर ही खड़ी करके सवारी भरते हैं और वहीं पर सवारियों को उतराते भी हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। क्षेत्रीय निवासी अलाउद्दीन, कौसर, राकेश सिंह आदि ने जल भराव से निजात दिलाने की मांग अधिकारियों से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...