गौरीगंज, जुलाई 7 -- अमेठी। संग्रामपुर ब्लाक के जरौटा गांव नालियों की सफाई न होने से कीचड़ भरा हुआ था। रास्ते पर गंदा पानी और कीचड़ होने से लोग परेशान थे। बजबजाती नालियों में मच्छर पैदा हो रहे थे। जिसको लेकर हिंदुस्तान ने खबर प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान में लेकर एडीओ पंचायत संग्रामपुर ने सफाई कर्मियों की टीम गठित कर गांव भेजा। रविवार को गांव पहुंचे सफाई कमियों ने नालियों की सफाई कर दवा का छिड़काव किया। नालियों की साफ सफाई होने से ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान के प्रति आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...