गौरीगंज, जून 19 -- संग्रामपुर। जरौटा से उत्तर गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर लंबे समय से गंदा पानी भरा है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यह मार्ग उत्तर गांव, अमेरुआ, बनकटवा और महसो होते हुए अमेठी को जोड़ता है, इसलिए इस पर रोजाना बड़ी संख्या में लोग आवागमन करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पहले इस सड़क का सुदृढ़ीकरण कराया गया था, लेकिन घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी यह सड़क अब फिर से जर्जर हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की मरम्मत कराकर जलभराव की समस्या का समाधान कराया जाए, ताकि राहगीरों को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...