गौरीगंज, अगस्त 17 -- भेटुआ। ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमयेमाफी में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में एलोपैथिक डॉक्टर की अनुपस्थिति से मरीजों को परेशान होना पड़ा। जुखाम, बुखार से पीड़ित रत्नाकर त्रिपाठी ने बताया कि डाक्टर न होने से उनका इलाज नहीं हो पाया। मजबूरन उन्हें निजी अस्पताल जाना पड़ेगा। जहां पैसे खर्च होंगे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अभिमन्यु कुमार वर्मा ने बताया कि मेले की ड्यूटी पर लगे डॉ. पुष्पेंद्र के चाचा का आकस्मिक निधन हो गया, जिसके कारण वे अवकाश पर रहे। ऐसे में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. विनीता ने मरीजों का इलाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...