गौरीगंज, सितम्बर 24 -- अमेठी। आवास विकास कॉलोनी अमेठी में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति के पुत्र के अपहरण का प्रयास असफल हो गया है। पीड़ित व्यक्ति ने कार्यवाही की मांग किया है। वहीं पुलिस की जांच में छात्र से किसी बाइक सवार द्वारा रास्ता पूछने की बात सामने आई है। करौदी निवासी संतोष श्रीवास्तव आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम उनका 11 वर्षीय पुत्र आशुतोष कोचिंग पढ़ने गया था। शाम को जब वापस आ रहा था तब एक काली कार पर बैठे हुए चार लोग उसको पकड़ कर अंदर खींचने लगे। छात्र ने पास में पड़े हुए एक डंडे से कथित अपहरण कर्ता के हाथ में मार कर मौके से भाग निकला। सूचना पाकर अमेठी पुलिस बुधवार की सुबह पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। प्रभारी निरी...