गौरीगंज, सितम्बर 8 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र पीपरपुर के बालीपुर दुहिया निवासी जगभवन यादव ने अमेठी कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र अभिषेक यादव शिवप्रताप इंटर कालेज अमेठी में पढ़ता है। 4 सितम्बर को वह अपने साथी रितेश गुप्ता के साथ कालेज जा रहा था। जैसे ही वह दुर्गापुर ओवरब्रिज के पास पहुंचा तभी भीमी निवासी अजय प्रजापति ने अपने 10-12 साथियों के साथ मिलकर अभिषेक पर लोहे की रॉड व सरिया से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई। आसपास मौजूद लोगों के पहुंचने पर आरोपी भाग गए। एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि एक नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...