गौरीगंज, सितम्बर 8 -- जामो। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह जामो के एक शिक्षण संस्थान में पढ़ती है। स्कूल आते-जाते समय उसके स्कूल में ही पढ़ने वाले बाबू का पुरवा मजरे अलीपुर निवासी शिवम और विशाल रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील टिप्पणी करते हैं। आरोपी उससे मोबाइल नंबर मांगते हैं। जिससे वह परेशान हो गई है। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...