गौरीगंज, अक्टूबर 8 -- शुकुल बाजार। क्षेत्र की 54 ग्राम पंचायतों में से छह में आज भी पंचायत भवन नहीं बना है। जिससे ग्रामीणों को ऑनलाइन सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। सेवरा, पाली, इक्काताजपुर और महोना पूरब के भवन जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं। जबकि नीमपुर और टेवसी में जमीन न मिलने से निर्माण ही शुरू नहीं हो पाया। ग्राम प्रधान पाली, हिमांशु प्रताप सिंह ने बताया कि कई बार प्रस्ताव भेजने के बावजूद निजी भवनों या सार्वजनिक स्थलों पर बैठकें करनी पड़ती हैं। ग्रामीणों को ब्लॉक और तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...