गौरीगंज, जुलाई 3 -- अमेठी। अमेठी कोतवाली पुलिस ने बीते 20 अप्रैल को पूरबगांव में एक मकान में हुई चोरी और 27 जून को महराजपुर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान चोरी की दोनों घटनाओं में प्रकाश में आए दो आरोपियों संजय गौतम निवासी सिलोखर नरैनी थाना व सचिन निवासी पासिन का टोला मजरे अगहर को मुखबिर से मिली सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से चोरी गए सामान, बर्तन आदि बरामद हुए हैं। केस दर्जकर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...