गौरीगंज, जुलाई 3 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के अरविंद कुमार का कहना है कि वह ग्राम पूरे पटई मजरे पूरे प्रेमशाह में हाईवे के पास रामनारायण गुप्ता के मकान में किराए पर किराना की दुकान संचालित करते हैं। 27 जून की रात साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद कर घर लौटे थे। अगले दिन शनिवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण 28 जून की दोपहर जब वे दुकान पहुंचे, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और अज्ञात चोर करीब 70-75 हजार रुपये मूल्य का सामान, जिसमें रिफाइंड तेल, सरसों तेल, मूंगफली आदि शामिल हैं, चुरा ले गए थे। पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी थी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। इस मामले में अब कोतवाली पुलिस ने लिखित तहरीर मिलने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...