गौरीगंज, मई 7 -- अमेठी। समाज के लिए भय का पर्याय बने गुंडा नियंत्रण अधिनियम के चार अभियुक्तों को एसपी की संस्तुति सहित थानों से प्राप्त रिपोर्ट पर अपर जिला मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने छह माह के लिए जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। जिलाबदर अभियुक्तों में शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के बख्तावरनगर निवासी मशरूर अहमद उर्फ बब्बू, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के दिछौली निवासी सत्यम सिंह, जामो थाना क्षेत्र के जनापुर निवासी सुमित सिंह व भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के पूरबगांव निवासी देवेन्द्र कौशल के नाम शामिल हैं। एडीएम ने संबंधित थानाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि जिलाबदर अभियुक्त छह माह की निर्धारित अवधि तक जिले में प्रवेश न कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...