गौरीगंज, अप्रैल 17 -- अमेठी चौथी फाइल 47 ई-रिक्शा पर 77 हजार का जुर्माना फोटो संख्या 10: ई रिक्शा की जांच करते यातायात प्रभारी अमेठी। यातायात पुलिस अमेठी द्वारा बिना वैध कागजात के सड़कों पर दौड़ रहे ई-रिक्शा को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को टीएसआई शोभनाथ राम द्वारा भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के कस्बा वारिसगंज में ई-रिक्शा के कागजात, चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस व परमिट की जांच की गई। इस दौरान आवश्यक कागजात न दिखा पाने वाले 47 ई-रिक्शा का चालान करते हुए 77 हजार रुपए का लगाया गया। -- विद्यालय की बाउंड्रीवाल टूटी भेटुआ। भेटुआ विकास खंड के टिकरी ग्राम स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय लोनियापुर की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। विद्यालय में न तो बाउंड्री वॉल है और न ही वर्षों से सफाईकर्मी की नियुक्ति की गई है।...