गौरीगंज, नवम्बर 16 -- शुकुल बाजार। बीते 12 नवम्बर को अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए महोना पश्चिम निवासी जगदीश (43) की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। मामले की जांच एसआई तुलसीराम को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...