गौरीगंज, जनवरी 29 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के धनेश राजपूत निवासी गोविंद को बीते शनिवार की देर शाम गुडाही कटरा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था। गंभीर हालत में उसे सीएचसी से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के 10 साल की एक लड़की व 7 साल का एक लड़का है। एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...