गौरीगंज, सितम्बर 2 -- जगदीशपुर। कस्बा जगदीशपुर निवासी रामदेव यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने बहू के जाग जाने पर उसके पहने हुए गहने छीनकर फरार हो गए। परिवार वालों को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की। कोतवाल धीरेन्द्र यादव ने बताया की प्रथम दृष्या मामला संदिग्ध लग रहा है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...