गौरीगंज, जुलाई 10 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के सेवरा निवासी अरविन्द मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की रात उसके विपक्षी फरीद अहमद, महताब, आसिफ, बब्लू व कुछ अज्ञात लोग लाठी डंडा लेकर उसके घर पहुंच गए। उस समय वह घर की छत पर मौजूद था। आरोप है विपक्षियों ने भैंस के बच्चे को चोट लगने को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर जब गांव के लोग पहुंचे तो आरोपी चले गए। इस संबंध में एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...