गौरीगंज, मई 8 -- अमेठी। टीकरमाफी स्थित स्वामी परमहंस आश्रम परिसर में श्यामू कश्यप गुमटी में पान मसाला व चाय की दुकान करते हैं। मंगलवार की शाम वह गुमटी बंद कर घर चले गये। बुधवार सुबह वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का ताला व गुमटी में लगी लकड़ी का पल्ला टूटा हुआ मिला। दुकान में रखा सारा सामान गायब था। श्यामू कश्यप ने दुकान में चोरी होने की शिकायत पुलिस से की। चौकी प्रभारी संजीव यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...