गौरीगंज, अक्टूबर 9 -- शुकुल बाजार। क्षेत्र के गुडाही कटरा में श्रीमद भागवत कथा के पूर्व बुधवार को गाजे-बाजे और अबीर-गुलाल के बीच श्रद्धा और उत्साह से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। राजपूत राइस मिल परिसर में सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की गई है। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने भाग लिया। सिर पर कलश रख महिलाएं भक्तिमय माहौल में चलती रही। वृंदावन से पधारे कथा वाचक पंडित जितेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कर यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा गांव के प्रमुख मंदिरों से होते हुए आदि गंगा गोमती के रीछ घाट तक पहुंची। जहां पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल भरकर पुनः अपने स्थान पर लौटी। आयोजक शिवशंकर कसौधन व शुभम कसौधन ने बताया कि कथा प्रतिदिन शाम छह से रात दस बजे तक होगी।

हिंदी हिन्...