गौरीगंज, जुलाई 7 -- शुकुल बाजार। ब्लाक की ग्राम सभा तेंदुआ के पूरे जीत तिवारी में प्राथमिक विद्यालय से लेकर गांव को जाने वाले मुख्य इंटरलॉकिंग मार्ग तक सड़क पर पानी ही पानी है। जलभराव और टूटी नालियों के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नालियों में कचरा भरा है और कई जगह ढक्कन भी टूटे पड़े हैं। ग्रामीण अर्जुन तिवारी, लल्लन तिवारी व दीपक तिवारी ने बताया कि बारिश के समय हालात और बिगड़ जाते हैं। घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मार्ग बेहद जोखिम भरा बन चुका है। दोपहिया वाहन आए दिन फिसलते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...