गौरीगंज, दिसम्बर 3 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत पूरे अहिरावण मजरे लोहरता‌ गांव में एक वृद्ध को मुकदमें में गवाही देने के चलते पड़ोसियों ने पिटाई कर दी। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव निवासी रामपदारथ ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह ग्राम न्यायालय मुंशीगंज में एक मुकदमें की गवाही देने गया था। घर आने पर वह अपने खेत में काम करने गया तभी वहां पहुंचे दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...