गौरीगंज, जुलाई 7 -- जगदीशपुर। कटगरपुर मजरे आदिलपुर निवासी अखिलेश रैदास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार की दोपहर वह जानवरों से अपने खेत की सुरक्षा के लिए बांस बल्ली लगा रहा था। तभी वहां पहुंचे महाऊ मिश्र व उनके दो बेटों भीम व अर्जुन ने बांस बल्ली लगाने का विरोध करते हुए गाली देते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिससे उसे काफी चोटें आई हैं। पिटाई से उसकी जेब में रखा मोबाइल भी टूट गया। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...