गौरीगंज, जून 19 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के गाजनपुर दुवरिया गांव निवासी रत्नेश सिंह ने खेत जोतने को लेकर विपक्षियों द्वारा मारपीट करने की शिकायत पुलिस से की गई। रत्नेश सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने पौवली में स्थित खेत में धान की बुआई की थी, जिसे राजेश सिंह व उनके पुत्रों ने जबरन जोत डाला। विरोध करने पर रत्नेश के पुत्र उत्कर्ष और दो भतीजों को लाठी-डंडों से पीटा गया। असलहा लहराकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...