गौरीगंज, जून 19 -- अमेठी। गायत्री नगर मोहल्ले का अधिकांश भाग सरवनपुर ग्राम पंचायत में है, कुछ भाग नगर पंचायत में है। इस मोहल्ला में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सफाई कर्मी नदारद रहता है पीएनबी बैंक से होकर इस मोहल्ले में जाने वाले मार्ग पर खड़ंजा धंस गया है जिस पर गन्दा पानी बह रहा है। आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। ममता तिवारी अनीता जायसवाल ने बताया दुर्गंध युक्त पानी से संक्रामक रोग फैलने का डर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...