गौरीगंज, जुलाई 6 -- शुकुल बाजार। सीएचसी बाजार शुकुल के अंतर्गत टीबी का उपचार ले रहे क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित किया गया। स्काई लार्क फीड्स प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर द्वारा 15 क्षय रोगियों को गोद लिया गया है। इन मरीजों को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद द्वारा पोषण पोटली वितरित की गई। इसके साथ ही तीन मरीजों को बीपीएम द्वारा गोद लिया गया है। इन मरीजों को उनके द्वारा पोषण पोटली दी गई। इस मौके पर डॉ. प्रसाद ने कहा कि क्षय रोगियों को इलाज के दौरान दवा के साथ ही अच्छा खान पान रखना चाहिए। नियमित दवाओं और जांच से इस रोग को पूरी तरह से हराया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...