गौरीगंज, मई 22 -- अमेठी। आठ माह पूर्व चोरी हुई मैजिक गाड़ी के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर केस दर्जकर जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र अमेठी के चौबेपुर महमदपुर निवासी रमेश कुमार यादव ने न्यायालय एसीजेएम सुल्तानपुर में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी मैजिक गाड़ी को 16 अक्तूबर 2024 को चोरों ने चुरा लिया था। उसने इसकी शिकायत पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने एसपी को रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रार्थना पत्र भेजा। लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हुई। मामले में न्यायालय ने अमेठी पुलिस को केस दर्जकर विवेचना करने का निर्देश दिया। एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...