गौरीगंज, अप्रैल 10 -- भेटुआ। भेटुआ ब्लॉक के अमयेमाफी ग्राम पंचायत में स्थित ग्वाल चौराहा-कल्याणपुर मार्ग से कोड़री तक का संपर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। करीब दो किलोमीटर लंबे इस मार्ग की बदहाली लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को उजागर कर रही है। सड़क पर बिछी डामर और काली गिट्टी की परत पूरी तरह उखड़ चुकी है, जिससे राहगीरों को किनारे से चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। खासकर साइकिल और मोटरसाइकिल चालकों को यहां से गुजरते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ रही है, क्योंकि उखड़ी हुई गिट्टियों पर फिसलने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासी रामसरन, दद्दन और गोकुल का कहना है कि यह मार्ग सरकार के "गड्ढा मुक्त अभियान" से अछूता रह गया है। इस बदहाल सड़क पर रोज बच्चे और बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इतना ही नहीं, इस मार्ग से प्रतिदिन हजा...