गौरीगंज, जनवरी 25 -- अमेठी। मतदाता दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित लेखपाल प्रीमियर लीग सीजन-2 का समापन हुआ। टूर्नामेंट में जिले की चारों तहसीलों के राजस्व कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में अमेठी की टीम ने गौरीगंज की टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया, जबकि गौरीगंज की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला अमेठी और मुसाफिरखाना की टीमों के बीच खेला गया। अमेठी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुसाफिरखाना की टीम 65 रन ही बना सकी। अमेठी की ओर से प्रेम बहादुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला तिलोई और गौरीगंज के बीच हुआ। तिलोई की टीम ने 78 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गौरीगंज की ...