गौरीगंज, जून 21 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 18 जून को वह अपने मायके में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। जब शाम करीब 7 बजे घर लौटी तो उनकी 16 वर्षीय पुत्री घर से गायब मिली। परिजनों, रिश्तेदारों व परिचितों में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। महिला ने एक युवक पर अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर इस मामले में सहयोग देने की बात भी कही है। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी इन्द्रभान उर्फ निक्की व सुनीता के विरुद्ध केस दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...