गौरीगंज, अप्रैल 29 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को बीते 15 अप्रैल को घर के लोगों की नामौजूदगी में बाराबंकी के असन्दारा थाना क्षेत्र के गोड़ का पुरवा निवासी प्रदीप उर्फ बाबी बहला फुसलाकर भगा ले गया। उसने पुत्री की काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि आरोपी प्रदीप के विरुद्ध अपहरण का केस दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...