गौरीगंज, सितम्बर 20 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे प्रतापगढ़ निवासी आदिल नामक युवक उसकी 17 वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। परिजनों ने बेटी की खोजबीन किया। लेकिन कहीं भी सुराग न मिलने पर शनिवार को पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर रामराज कुशवाहा ने बताया कि मामले में आरोपी पर केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...