गौरीगंज, मई 26 -- संग्रामपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 21 मई को उसकी 16 वर्षीय पुत्री को उसके गांव निवासी शोभा पत्नी उमेश बनवासी ने अपने भाई गोलू के साथ बहला फुसलाकर कहीं भगा दिया। इस संबंध में एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शोभा व गोलू के विरुद्ध केस दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...