गौरीगंज, सितम्बर 27 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय छात्रा को अगवा करने के मामले में मामा की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी कमल पटेल पर केस दर्ज किया है। किशोरी मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। बीते 8 सितंबर को युवक उसे अगवा कर ले गया। परिजनों ने किशोरी की बहुत खोजबीन किया लेकिन कहीं सुराग नही लगा। मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के रेवड़ा गांव निवासी कमल पटेल पुत्र बाबूराम पटेल पर किशोरी के अपहरण का केस दर्ज किया है। एसएचओ रामराज कुशवाहा ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...