गौरीगंज, अगस्त 10 -- कमरौली। ग्रामसभा कमरौली के अंतर्गत सिंदुरवा मार्ग पर स्थित शिवानी कालोनी में रास्ते पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर कालोनी के निवासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया था। लेकिन इसके बाद भी जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। कालोनी निवासी संतोष तिवारी, धर्मराज प्रजापति, माता शरण तिवारी, समर बहादुर पांडेय, रवि श्रीवास्तव, साहिल रज्जबुद्दिन, साहबान आदि ने बताया कि मजबूरी में उन लोगों को चंदा लगाकर मार्ग सही करवाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...