गौरीगंज, मई 16 -- संग्रामपुर। गुरुवार को विकासखंड संग्रामपुर के पवित्र धाम कालिकन में साफ सफाई की गई। इस अभियान में लगभग 25 सफाई कर्मी लगे रहे। खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिवपूजन भारतीय ने बताया कि डीपीआरओ मनोज त्यागी के आदेश पर बरसात से पहले नालियों की सफाई हुई। सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र के धार्मिक स्थल कालिकन धाम में सफाई कर्मियों द्वारा एडीओ पंचायत शशिकांत सिंह की मौजूदगी में साफ सफाई की गई। एडीओ पंचायत शशिकांत सिंह ने बताया कि कालिकन धाम में सगरे के अंदर जूठी पत्तल, पालिथीन सहित कई प्रकार के कूड़ा करकट फैले हुए हैं। इसी अभियान के तहत उसकी भी साफ सफाई जल्द कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...