गौरीगंज, फरवरी 20 -- संग्रामपुर। जरौटा गांव में श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ करने से पहले पंडाल से कालिकन धाम तक कलशयात्रा निकाली गई। कथा वाचक कालिकन धाम पीठाधीश्वर श्री महाराज ने कथा की शुरुआत करते हुए पहले दिन की कथा में भागवत कथा का महत्व डालते हुए बताया कि भागवत कथा सुनने से जन्म मृत्यु का ज्ञान होता है। भागवत कथा एक कल्याणकारी कथा है जो जीवन को सुखी बनाती है। इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य यजमान बेनी राम मिश्र,शिव पूजन मिश्रा,बबलू मिश्रा,लालजी मिश्रा सहित भारी संख्या लोग कलशयात्रा में शामिल होने के बाद पहले दिन की कथा सुनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...