गौरीगंज, जून 17 -- अमेठी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक जिला कार्यालय सगरा तिराहा पर मंगलवार को आयोजित हुई। जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के अमेठी आगमन को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल 28 जून को अमेठी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत कर जिले के व्यापारियों की समस्याओं से उनको अवगत कराया जाएगा। संजीव जायसवाल, संदीप कसौधन, घनश्याम सोनी, घनश्याम वर्मा सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...